बलरामपुर।बलरामपुर जिले के बलरामपुर व पस्ता पुलिस ने नशीली इंजेक्शन के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक से दो व्यक्ति झारखंड गढ़वा से अम्बिकापुर की ओर जा रहे है अपने पास प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन रखे है। सूचना उपरांत पुलिस ग्राम पाढ़ी एनएच 343 के पास पहुंचकर बाइक रुकवाकर दोनो से नाम पूछने पर राजपुर निवासी 29 वर्षीय अजय जायसवाल पिता सुरेंद्र जायसवाल व ग्राम घोरगड़ी महादेवपारा निवासी 20 वर्षीय सुदर्शन प्रसाद गुप्ता पिता रामेश्वर प्रसाद गुप्ता बताया तलाशी लेने पर पीले कलर के झोले के अंदर नशीली इंजेक्शन 400 नग जब्त कर दोनो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर दोनो को न्यायिक रिमांड जेल भेजा। कार्यवाही के दौरान साइबर सेल बलरामपुर से निरीक्षक रमाकांत तिवारी, आरक्षक मंगल सिंह, राजकमल सैनी, सुकलाल सिंह, राजकिशोर पैकरा, आकाश तिवारी व थाना पस्ता से थाना प्रभारी उप निरीक्षक विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक , अनिल पांडेय, आरक्षक सुनील मिंज , सिसमल एक्का, चंद्रदीप राजपूत, आनन्द पैकरा आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!