अम्बिकापुर: राज्य शासन के निर्देशानुसार खेती में रासायनिक उर्वरक व कीटनाशक के दुष्प्रभाव को कम करने तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए अब गोठनों में गोमूत्र क्रय कर उसके उत्पाद को किसानों को बेचा जाएगा। पहले चरण में अम्बिकापुर जनपद के सोहगा व लुण्ड्रा जनपद के बाटवाही गोठान में 20 जलाई से गोमूत्र खरीदी की शुरुआत होगी। व्यवस्थित खरीदी के लिए आवश्यक तैयारी हेतु कृषि एवं पशुपालन विभागके अधिकारियां द्वारा गोठान प्रबंधन समितियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। पशुपालकों से गोमूत्र खरीदने के लिए 4 रुपये प्रति लीटर की दर प्रस्तावित है।

गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोमूत्र का क्रय गोठान प्रबंधन समिति द्वारा स्वयं के बैंक खाते में उपलब्ध गोधन न्याय योजना अंतर्गत प्राप्तियां से किया जाएगा। गोमूत्र का क्रय लीटर के गुणांक में किया जायेगा जिससे राशि भुगतान में कठिनाई न हो। गोमूत्र को एक बड़े ड्रम में ढंक कर रखा जाएगा। गोमूत्र से वृद्धि वर्धक जीवामृत एवं कीट नियंत्रक तैयार किया जाएगा। गोमूत्र के उत्पाद को किसानों को बेचा जाएगा। इससे एक ओर किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहन मिलेगा वही गोठान प्रबंधन समिति की आय में वृद्धि होगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!