बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलरामपुर रामानुजगंज जिले के दौरे पर थे। आज सीएम भूपेश बघेल तातापानी स्थित मकर संक्रांति के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हुए थे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने बलरामपुर जिले को करीब एक हजार करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमें सामरी विधानसभा क्षेत्र में 777 विकास कार्यों का लोकार्पण और 16 विकास कार्यों का सीएम ने शिलान्यास किया।

इस दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित होने सामरी विधानसभा क्षेत्र से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोग भी पहुंचे हुए थे। संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात भी की, विधानसभा क्षेत्र के कई समाज प्रमुख से भी सीएम मिले।  संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विधानसभा के विकास को लेकर कई मांगे की जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने मंच में आम जनों को संबोधित करने के बाद चिंतामणि की मांगो के अनुरूप घोषणा शुरू की, और कई अहम घोषणाएं सामरी विधानसभा क्षेत्र को लेकर सीएम ने की, सीएम की घोषणाओं के बाद मंच के सामने बैठे कार्यकर्ताओं ने चिंतामणि महाराज जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। कार्यकर्ताओं का हुजूम चिंतामणि महाराज की मांगों से और सीएम की घोषणा से खुश नजर आया।  संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने कहा कि विधानसभा के विकास को लेकर के जितना कुछ उनसे हो पाएगा वह प्रयासरत रहेंगे। सीएम की घोषणाओं में सबसे प्रमुख गौरलाटा पर्यटन स्थल है यह जिले की पहचान बनेगी। घोषणाओं के बाद सामरी विधानसभा में खुशी की लहर निर्मित है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!