[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर में धनतेरस और दिवाली को लेकर सज गईं फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक इंटरप्राइजेज की दुकानें।

अनिल फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक


दिवाली का पर्व चंद दिन शेष रह गए हैं। पर्व को लेकर स्टेट बैंक के बग़ल में अनिल फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक व इंटरप्राइजेज सहित नगर में लरी-बत्ती, पटाखा व अन्य समानों की दुकानें सज गई हैं। नगर में दुकानदारों व ग्राहकों को खरीद-बिक्री करते हुए देखा जा रहा है।

अनिल फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक

पर्व को ले समानों की खरीदारी के लिए बाजार में अब लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। लोग घरों को सजाने के लिए रंग-बिरंगी लरी-बत्ती व अन्य समानों की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। जबकि कुछ लोग पहले से लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति भी खरीद रहे हैं। हालांकि फिलहाल सबसे अधिक भीड़ रंग-पेंट की दुकानों पर हो रही है।

अनिल फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक

धनतेरस को लेकर बाजार में स्टील, कांसा, पीतल, तांबा, फुलहा के बर्तन सज गए हैं। छोटे-बड़े आइटम के अलावा नॉनस्टीक आइटम की भी काफी मांग है। कारोबारी भी विभिन्न ब्राडेड कंपनियों के बर्तनों से दुकान को सजा दिए हैं। बर्तन के बाजारों में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। सबसे बड़ी बात, इन बर्तनों में भी काफी अट्रैक्टिव डिजाइन दिखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा ट्रांसपैरेंट बर्तन भी इस बार आकर्षण के केंद्र रहेंगे।

अनिल फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक

स्टील बर्तन के अलावा कांच और बोन चाइना के विभिन्न डिजाइन के बर्तन भी बाजार में उपलब्ध हैं। छोटे से लेकर बड़े साइज तक के बर्तन उपलब्ध हैं। शहर के बर्तन वाले दुकानदार कहते हैं कि उनकी दुकान में प्लेट, थाली, कटोरी, डिनरसेट में कई नए डिजाइन और शेप देखने को मिलेंगे।

अनिल फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक

इस बार बाजार में बर्तनों का सेट भी पैकिंग में अवेलेबल रहेगा। आम आदमी की जरूरतों को देख सस्ती दर वाले भी कई बर्तन सेट मंगाए गए हैं। कॉपर लगे बर्तनों की भी भरमार है।


शुभ होती है धनतेरस में खरीदारी, बाजार में चहल-पहल

अनिल फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक


नगर में स्टेट बैंक के बगल में अनिल फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक व इंटरप्राइजेज में सागौन सोफा, व्हीआईपी सोफा, डायनिंग टेबल, पलंग, दीवान एवं अत्याधुनिक फर्नीचर के अलावा एलईडी टीव्ही, फ्रिज, वाशिंग मशीन, आलमारी, पेटी, सिलाई मशीन आदि के संपूर्ण रेंज उपलब्ध है।

अनिल फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक

नगर में इस बार हर रेंज में नॉन स्टीक आइटम उपलब्ध हैं। इसमें तावा, कड़ाही, पैन आदि उपलब्ध हैं। विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के बर्तन अलग-अलग दर में बेचने के लिए मंगाए गए हैं, जिसे ग्राहक खूब पसंद करेंगे। ऐसे बर्तनों में खाना पकाने में कम तेल खर्च होते हैं और चीजों को जलने की संभावना कम रहती है। कहा जाता है कि धनतेरस में विभिन्न द्रव्य के बर्तन या आभूषण की खरीदारी शुभ होती है।

अनिल फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक

खासकर पीतल व तांबा के बर्तन तथा चांदी एवं सोना के जेवर और ऑटो मोबाइल आइटम की खरीदारी शुभ मानी जाती है। यही कारण है कि उक्त चीजों के बाजार में एडवांस बुकिंग भी अभी से ही होने लगी है।

अनिल फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक

दो साल तक कोरोना के कारण महीनों बर्तन बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। लेकिन, इस बार के धनतेरस में यह टूटता नजर आएगा, ऐसा कारोबारियों का मानना है।

अनिल फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक

नगर के विभिन्न हिस्सों में दुकानदारों द्वारा बर्तन के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। धनतेरस के दिन बिक्री के लिए कुछ खास इंतजाम किया गया है। धनतेरस पर बर्तनों की खूब खरीदारी की जाती है। मध्यमवर्गीय के लोग बर्तनों की खरीदारी जमकर करते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!