बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर मां महामाया मंदिर प्रांगण में स्थित मां संतोषी मंदिर के दो वर्ष पूर्ण होने पर द्वितीय वार्षिक उत्सव 6 से 11 फरवरी तक अखंड कीतर्न व भव्य भंडारे का आयोजन समाजसेवी अशोक अग्रवाल कोढ़ी व उनके पुत्र आकाश अग्रवाल के द्वारा किया गया था। रविवार को हवन पूर्णिहुति के बाद समापन किया गया।

इन्हे भी पढ़े वाड्रफनगर में पुलिस ने हेलमेट जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन,जरूरतमंदों को वितरण किया हेलमेट

वाड्रफनगर में पुलिस ने हेलमेट जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन,जरूरतमंदों को वितरण किया हेलमेट

भंडारे में नगर सहित आसपास के लोग पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किए। स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। रंगारंग कार्यक्रम में प्रथम पतरातू डीएवी स्कूल के बच्चों को 5100, द्वितीय ज्ञान सागर कान्वेंट स्कूल के बच्चों को 3100, तृतीय प्रेंरणा पब्लिक स्कूल के बच्चों को 2100 व शेष सभी प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1100-1100 रुपए नगद प्रदान किया गया।

आपको बता दें समाजसेवी अशोक अग्रवाल के द्वारा ठंढ के समय पर जरूरतमंदो को कंबल, गर्म कपड़े वितरण, गर्मी के समय पर शरबत, गन्ना रस, नवरात्र पर 9 दिनों तक भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!