बलरामपुर: कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं उप संचालक कृषि  रामचन्द्र भगत के मार्गदर्शन में कृषि विभाग द्वारा  टीम तैयार कर अमानक खाद बीज पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र बलरामपुर के मुख्य बाजार में निजी खाद-बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं के दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें दुकानदारों को बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक अधिनियम के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए दुकानों के सामने लाइसेंस एवं मूल्य सूची चस्पा करने को कहा गया।

इस निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक कृषि  एन.एस.भगत एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी  एस.आर.बेक द्वारा दुकानों के पंजी एवं बिल बुक का अवलोकन कर सतत् रूप से संधारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिन दुकानों में कमियां पाई गई उन्हें नोटिस भी दिया गया। साथ ही विकेश कृषि सेवा केन्द्र बलरामपुर का उर्वरक गोदाम में उर्वरकों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी दुकानदारों को बताया गया कि नकली खाद-बीज एवं कीटनाशकों के विक्रय करते हुए पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!