अम्बिकापुर: लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत सरगुजा जिले में मतदान हेतु सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करते हुए तैयारियॉं की गई है। सरगुजा जिले में 786 मतदान केन्द्र हैं। सभी मतदान केन्द्रों में एक पीठासीन अधिकारी, मतदान दल अधिकारी-1, 2 एवं 3 तथा एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा रिजर्व दल में भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में 393 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की जा रही है। 91 सेक्टर अधिकारी, और 47 सेक्टर पुलिस अधिकारी रहेंगे। जिले में 3900 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने अपनी भूमिका निभायेंगे। मतदान 07 मई को सुबह सात बजे से शाम छः बजे तक संपन्न होगा। मतदान कर्मियों को सामग्री का वितरण 06 मई को पॉलीटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर से किया जायेगा। यहां आवश्यक व्यवस्थाएं भी कर ली गई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर ने बताया कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर मेडिकल टीमों के गठन और उनकी ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मतदान केंद्र में मितानिन रहेंगी। इसके साथ ही जनपद और जिला स्तर कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है जिनमें मतदान शुरू होने के समय से पूर्व ही कंट्रोल रूम एक्टिव होंगे और मतदान के अंत तक सक्रिय रहेंगे। गर्मी को देखते हुए ही मतदान केन्द्र परिसरों में छाया, शीतल पेयजल, कूलर सहित फर्नीचर, रैम्प की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।


ये होंगे संगवारी मतदान केंद्र-

लोकसभा निर्वाचन हेतु जिले में कुल 30 महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं,  जिसमें प्रत्येक विधानसभावार 10-10 मतदान केंद्र हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09- लुण्ड्रा हेतु चयनित केंन्द्र 167 कतकालो-2,मतदान केंन्द्र 155 दर्रीडीह, मतदान केंन्द्र 161 पचपेड़ी , मतदान केंन्द्र 169 करजी- ख, मतदान केंन्द्र 154 रघुनाथपुर , मतदान केंन्द्र 131 कुवरपुर-2, मतदान केंन्द्र 170 सोहगा-1, मतदान केंन्द्र 166 कतकालो-1, मतदान केंन्द्र 143 बटवाही-ख, मतदान केंन्द्र 188 दरिमा-1 होंगे। वहीं  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर हेतु चयनित मतदान केंन्द्र 156 भिट्टीकला-1, मतदान केंन्द्र 157 भिट्टीकला-1, मतदान केंन्द्र 20 बकिरमा-1, मतदान केंन्द्र 25 सुन्दरपुर, मतदान केंन्द्र 223 मोहनपुर-1, मतदान केंन्द्र 224 मोहनपुर-2, मतदान केंन्द्र 220 कंवलगिरी, मतदान केंन्द्र 180 रजपुरीकला-1, मतदान केंन्द्र 181 रजपुरीकला-2, मतदान केंन्द्र 192 भरतपुर तथा  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर हेतु चयनित मतदान केंन्द्र 02 बरगवाँ-1, मतदान केंन्द्र 03 बरगवाँ-2, मतदान केंन्द्र 06 बरगई , मतदान केंन्द्र 30 बेलकोटा, मतदान केंन्द्र 41 कुनकुरीकला-1, मतदान केंन्द्र 44 बतौली -2, मतदान केंन्द्र 45 खड़धोवा, मतदान केंन्द्र 58 बोदा-1, मतदान केंन्द्र 61 बिलासपुर-1, मतदान केंन्द्र 62 बिलासपुर-2 होंगे।

ये होंगे युवा प्रबंधित मतदान केंद्र-
लोकसभा निर्वाचन हेतु जिले में कुल 15 युवा प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए हैं,  जिसमें प्रत्येक विधानसभा में 05 मतदान केंद्र हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा हेतु चयनित मतदान केंन्द्र क्रमांक 02 कुल्हाड़ी,मतदान केंन्द्र क्रमांक 140 जरहाडीह-ख, मतदान केंन्द्र क्रमांक 153 सायर राइ, मतदान केंन्द्र क्रमांक193 कोटेया-ख, मतदान केंन्द्र क्रमांक 253 डांडकेशरा युवा प्रबंधित मतदान केंद्र होंगे। वहीं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अंबिकापुर हेतु चयनित मतदाता केंन्द्र 142 कांतिप्रकाशपुर-1, मतदान केंन्द्र 167 पुहपुटरा-1, मतदान केंन्द्र 179 सिरकोतंगा, मतदान केंन्द्र 226 लक्ष्मणगढ़, मतदान केंन्द्र 274 केदमा  तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापर हेतु चयनित मतदान केंन्द्र 61 बिलासपुर-1, मतदान केंन्द 62 बिलासपुर-2, मतदान केंन्द्र 133 नर्मदापुर-1, मतदान केंन्द्र 134-नर्मदापुर-2, मतदान केंन्द्र 226 बेल्जोरा  होगा।
ये होंगे सक्षम मतदान केंद्र-
जिले में दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित कुल 03 मतदान केंन्द्र होंगे। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09-लुण्ड्रा में मतदान केंन्द्र 171 सोहगा-2, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अंबिकापुर में मतदान केंन्द्र खैरबार-1, विधानसभा क्षेत्र 11 सीतापुर मतदान केंन्द्र 29 गहिला-2 होंगे।
ये होंगे आदर्श मतदान केंद्र –
जिले में 15 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्रों के रूप  में चयनित किया गया है। इनमें विधानसभा लुण्ड्रा में मतदान केंन्द्र 12-रूखपुर (घंघरी), 143- बटवाही-ख , 158-गंझाडाड़, 236- लोसंगी,  विधानसभा अम्बिकापुर में मतदान केंन्द्र 08- गुमगराखुर्द, 156-भिटटीकलां-1,157- भिटटीकला-2 , 224-मोहनपुर-2, 281- मरेया, और विधानसभा क्षेत्र सीतापुर मे मतदान केंन्द्र, 62-बिलासपुर-2 , 77-मुरताडाड़, 109-कुनिया-2, 134- नर्मदापुर-2, 164- उलकिया-1, और 181- पेटला-1 है।
मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए रहेंगे

मतदाता मित्र –
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले के सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदाता सहायक (वोटर असिस्टेंट) उपलब्ध होंगे। वोटर असिस्टेंट द्वारा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम ढूंढने और मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मतदाता मित्र (वालिंटियर्स) के रूप में स्काउट गाइड व एनएसएस के कैडेट्स भी मतदान केंद्रों में उपलब्ध होंगे।
सरगुजा जिले में 6 लाख 61 हजार 706 मतदाता –
सरगुजा लोकसभा सीट में कुल तीन जिले और आठ विधानसभा आती हैं। जिसमें सरगुजा जिले की तीन विधानसभा सीट लुण्ड्रा, अंबिकापुर और सीतापुर, सूरजपुर जिले से प्रतापपुर, प्रेमनगर और भटगांव तथा बलरामपुर जिले से रामानुजगंज और सामरी की सीट शामिल है। सरगुजा जिले में कुल 786 मतदान केंद्र और 6 लाख 61 हजार 706 मतदाता है। जिसमें 3 लाख 27 हजार 61 पुरूष तथा 3 लाख 34 हजार 625 महिला एवं 20 तृतीय लिंग मतदाता है।

संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 18 लाख 19 हजार 347 मतदाता
लोकसभा क्षेत्र 01 सरगुजा में मतदाताओं की कुल संख्या 18,19,347 है, जिसमें 9,04,915 पुरुष, 9,14,398 महिला तथा 34 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। लोकसभा क्षेत्र में कुल 08 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 2,197 है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!