[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर स्थित खोड़रो से रेवतपुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने सड़क की जर्ज़र हालत का मरम्मत की मांग क़ो लेकर सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज से पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कन्नी लाल जायसवाल ने राजपुर सर्किट हॉउस में मुलाक़ात की।

इस पर संसदीय सचिव  ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क का मरम्मत किया जाएगा। उन्होंने तत्काल इस पर संबंधित अफसरों से बात की और आज ही मरम्मत कराने निर्देशित किया।कांग्रेस के ब्लाक पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कन्नी लाल ने बताया कि चांची मोड़ से रेवतपुर तक सड़क जर्जर है और बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। चांची से बदौली तक सड़क निर्माण स्वीकृत है लेकिन इसी मार्ग पर खोड़रो से रेवतपुर तक 6 किलोमीटर सड़क बहुत खराब है। जबकि इस मार्ग से हजारों किसान गन्ना बेचने कारखाना लेकर जाते हैं और मरम्मत नहीं होने पर इस मार्ग में गन्ना लोड ट्रेक्टर ट्राली पलट जाएंगे जिससे किसानों क़ो नुकसान होग़ा। इस पर विधायक ने तत्काल ही पीएमजीएसवाई के अफसरों क़ो कहा कि मरम्मत का काम शुरू करें और वे दूसरे दिन देखने गांव जाएंगे। इस दौरान उनके साथ चंद्र यादव ने विधायक से खोड़रो पंचायत में महोने भर से खराब बिजली ट्रांसफार्मर क़ो बनवाने की मांग की। इस पर भी बिजली कंपनी के अफसरों क़ो नया ट्रांसफार्मर लगाने निर्देश दिया। इसके दो घण्टे के भीतर ही कर्मचारी खराब ट्रांसफार्मर क़ो बदल दिए और इस लोगों ने विधायक का आभार जताया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता भी मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!