अंबिकापुर: अंबिकापुर शहर के निजी एकता अस्पताल में 17 वर्षीय किशोरी की मौत के मामले में अस्पताल में परिजनों ने हंगामा कर दिया है.

आपको बता दें कि बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर से परिजनों ने 17 वर्षीय किशोरी को बुखार आने पर अंबिकापुर शहर एकता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ अस्पताल के डॉक्टर ने ब्लड की कमी होने की जानकारी देकर ब्लड चढ़ाने की बात कही गई थी. जिसके बाद परिजनों ने ब्लड लाकर दिया गया. वही डॉक्टर के द्वारा ब्लड चढ़ाने के दौरान किशोरी की तबियत बिगड़ने लगी. जहा डॉक्टर ने आननफानन में बेहतर इलाज के लिए इंजेक्शन सहित दवाई दिया गया. जहा किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई. इधर किशोरी की मौत की जानकारी लगते ही दो दर्जन से अधिक किशोरी के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और परिजनों ने इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए. वही डॉक्टर को मारने की कोशिश की गई. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया. इधर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया है. वही पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई पुलिस के द्वारा करने की बात कही गई हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!