अंबिकापुर:  सरगुजा जिले के केदमा  पुलिस ने 21 नग मवेशीयों को बुचड़खाना ले  जाते तीन आरोपी को  गिरफ्तार  किया है। आरोपियों के कब्जे से 21 नग मवेशी जब्त कर पशु क्रूरता अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत  कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार भागवत ने  रिपोर्ट दर्ज कराया कि  03 संदिग्ध व्यक्ति कोसा बाड़ी सड़क किनारे जंगल के पास 21 रास मवेशीयो कों डंडा से मारते पीटते हुए क्रूरतापूर्वक भूखे प्यासे पैदल हाकते हुए झारखण्ड बुचड़खाना की ओर ले जा रहे हैं। जिसके सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर रवाना होकर त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनो संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)सीता राम उम्र 28 वर्ष निवासी अक्षयपुर रामानुजनगर श्रीनगर जिला सूरजपुर (02) अमान खान उम्र 50 वर्ष निवासी परशुरामपुर पोड़ी रामानुजनगर श्रीनगर जिला सूरजपुर (03)  रामचरण उम्र 30 वर्ष निवासी मोहनपुर उदयपुर जिला सरगुजा का होना बताये जो आरोपियों के कब्जे से 21 रास मवेशी मौक़े से जब्त किया गया एवं आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया।जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना उदयपुर मे आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की  तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 03 नग डंडा जब्त किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!