अभिषेक सोनी

बलरामपुर: बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने आज  30 नवंबर को रक्षित केंद्र का वार्षिक निरीक्षण किया।रक्षित केन्द्र बलरामपुर में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस दरबार लगा पुलिसकर्मियों की गुजारिशें सुनी और  गुजारिशों का यथासंभव मौके पर निराकरण किया गया। वाहनों की साफ-सफाई एवं रख-रखाव सही नहीं पाए जाने पर, वाहन शाखा प्रभारी व वाहन चालकों को कड़े निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा परेड में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को कर्तव्य निर्वहन के दौरान स्वच्छ साफ-सुथरा यूनिफॉर्म धारण करने, अनुशासन में रहने तथा अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करने  निर्देर्शित किया।

सर्वप्रथम परेड में उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को सलामी दी गई,तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर द्वारा परेड का विधिवत निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों की वेष-भूषा (टर्न आउट) को चेक किया गया , बेहतर टर्न-आऊट (वेशभूषा) वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को उत्साहवर्धन हेतु  पुरस्कृत किया गया और प्रशंसा ईनाम दिया गया तथा जिन अधिकारी और कर्मचारियों का देष-भूषा (टर्न-आउट) ठीक नहीं पाया गया उन्हे निन्दा के दण्ड से दण्डित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा परेड में उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को टोलीवार परेड ड्रिल कराई गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को ईनाम एवं खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हुए नियमित रूप से परेड में शामिल होने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित केन्द्र बलरामपुर में नियमित जनरल परेड कराने हेतु रक्षित निरीक्षक बलरामपुर को निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर द्वारा रक्षित केन्द्र बलरामपुर परेड ग्राउंड में उपलब्ध छोटे-बड़े सभी शासकीय वाहनों को चेक किया गया, जिसमें वाहन चालकों का टर्न-आउट, ड्रायवर डायरी, वाहनों की स्थिति, वाहनों का रख-रखाव आदि को विधिवत चेक किया गया। कुछ वाहनों में रख-रखाव एवं साफ-सफाई ठीक नहीं पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए वाहन चालकों को तत्काल आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित निरीक्षक एवं वाहन शाखा प्रभारी को वाहनों का रख-रखाव सही ढंग से करने एवं वाहनों की सही समय पर मरम्मत करा कर उपयोग करने कहा गया। रक्षित केन्द्र बलरामपुर वार्षिक निरीक्षण परेड में रक्षित निरीक्षक 01, निरीक्षक 01, सहायक उप निरीक्षक 03, प्रधान आरक्षक 14, आरक्षक 26, महिला आरक्षक 13, आरक्षक चालक 06, डॉगमास्टर 02 सहित कुल 66 अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

परेह निरीक्षण इत्यादि के पश्चात् पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा रक्षित केन्द्र बलरामपुर में पुलिस दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (ग) द्वारा पुलिस दरबार में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को कर्तव्य निर्वहन के दौरान स्वच्छ साफ-सुथरा यूनीफार्म धारण करने, हमेशा अनुशासन में रहने, शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने हेतु निर्देर्शित किया गया।

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम सभी में से जादातर लोग सामान्य परिवार से कड़ी मेहनत एवं संघर्ष कर पुलिस विभाग में आए हैं, ये वर्दी नसीब वालों को मिलती है। तत्पश्वात पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा एक-एक कर दरबार में उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की गुजारिशें सुनी गई तथा उनका यथासंभव नियमानुसार निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रत्येक परेह दिवस को अनिवार्य रूप से नियमित परेड कराये जाने, पुलिस की गरिमा को बनाये रखने, पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से अनुशासित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा कर्तव्य निर्वहन के दौरान आम  निर्दोष जनता को पुलिस से परेशानी न हो यह सुनिश्चित करने तथा आम जनता से प्राप्त शिकायतों का विधि अनुसार शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कल्याणकारी गतिविधि अंतर्गत स्थापित पुलिस यूनिट बैंक, वाचनालय, सब्सिडियरी कैन्टीन, जिम इत्यादि की अधिक से अधिक लाभ लेने, पुलिस कैम्पस तथा अपने आवास के आस-पास पर्याप्त स्वच्छता बनाये रखने तथा दूसरों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर विश्व दीपक त्रिपाठी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन, निरीक्षक  सुनील केरकेट्‌टा, रीडर, स्टेनो, एमटीओ सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर, रक्षित केन्द्र बलरामपुर में तैनात पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!