अंबिकापुर: जिले में धान उपार्जन एवं विपणन व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही जांच के तहत दिनांक 08 जनवरी 2026 को विकासखंड दरिमा स्थित सिद्धी विनायक राइस मिल (पंजीयन क्रमांक MA399690) का जिला खाद्य अधिकारी एवं जिला विपणन अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से भौतिक सत्यापन किया गया।

भौतिक सत्यापन के दौरान खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में उठाव किए गए धान के भंडारण में गंभीर अनियमितता पाई गई। जांच में कुल 8150 नग धान बोरी (3260 क्विंटल) धान कम पाया गया। इस संबंध में आवश्यक प्रकरण तैयार कर कलेक्टर न्यायालय, सरगुजा में प्रस्तुत किया गया है।

प्रकरण की जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि दिनांक 14 जनवरी 2026 को तहसीलदार दरिमा द्वारा जप्त किए गए पिकअप वाहन क्रमांक CG 15 DC 2203 के वाहन स्वामी द्वारा यह बताया गया कि संबंधित धान सिद्धी विनायक राइस मिल से लोड किया गया था। उक्त तथ्य एवं प्रकरण में पाई गई विसंगतियों के आधार पर आज दिनांक 16 जनवरी 2026 को खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सिद्धी विनायक राइस मिल को सील कर दिया गया। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान मिल परिसर में खुले आसमान के नीचे तीन अलग-अलग स्टेक में कुल 3200 नग धान बोरी रखा हुआ पाया गया, जिस संबंधित प्रकरण में आगे की वैधानिक कार्रवाई नियमानुसार जारी है।जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान उपार्जन, भंडारण एवं परिवहन से संबंधित किसी भी प्रकार की अनियमितता पर निगरानी और जांच आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!