[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

गेट को सील कर जांच शुरू की, दो दिन पहले ही रायपुर से पहुंचे अफसरों ने की थी जांच, बिना जीएसटी भुगतान किए लाखों के उपकरण व अन्य सामान खरीदने में गडबडी की हुई थी शिकायत


अंबिकापुर।
सूरजपुर जिले के केरता स्थित मां महामाया शक्कर कारखाना में केन्द्रीय जीएसटी व एक्साइज डिपार्टमेंट के अफसरों ने छापा मारा। कारखाना के लिए खरीदे जाने गए मशीनी उपकरण व अन्य सामानों में बगैर जीएसटी का भुगतान करने और शक्कर बिक्री कम रेट में दिखाकर अधिक में बेचकर जीएसटी चोरी जैसे आरोपों के बाद केन्द्रीय जीएसटी व एक्साइज डिपार्टमेंट के अफसरों ने गुरूवार को कारखाना के प्रशासनिक भवन को सील कर जांच शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि जांच दो दिनों तक चलेगी। इसके बाद ही यहां हुई गडबडियों के बारे में पता चल सकेगा। बताया गया है कि शक्कर कारखाना में गडबडी की शिकायत लगातार की जा रही थी। आरोप लगाया जा रहा था कि कारखाना में उपयोग में लाए जाने वाले सामानों व सबसे अधिक मशीनों व केमिकल की खरीदी में सप्लायरों से बिना जीएसटी वाले बिल लिए जा रहे थे और बिना जीएसटी के पेमेंट किया जा रहा था। वहीं मोलासिस की बिक्री में गडबडी और परिवहन के साथ शक्कर की बिक्री कम रेट में दिखाकर अधिक रेट में बेचे जाने सहित कई आरोप थे। इन मामलों को राज्यसभा सासंद रामविचार नेताम ने भी राज्यसभा में उठाया था। इसके बाद दो दिन पहले सुरजपुर, अंबिकापुर व रायपुर के अफसरों की टीम ने यहां जांच की थी और जांच के दौरान वे कई फाइल अपने साथ ले गए। चर्चा है कि जांच के दौरान उन अफसरों पर दबाव बना और इन्हीं में से एक अफसर ने इसकी जानकारी केन्द्रीय जीएसटी के अफसरों को दे दिया। इसके बाद गुरूवार को जीएसटी व केन्द्रीय एक्साइज के अफसरों ने छापा डाला और कारखाना के प्रशासनिक गेट को सील कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान अफसर उस शिकायत को भी गंभीरता से ले सकते हैं जिसमें आरोप लगता रहा है कि एचएमटी कंपनी की साढे सात लाख की एक मशीन को 22 लाख में खरीदा गया है। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब जीएसटी के अफसरों ने जांच शुरू की है। अब उम्मीद है कि जब जांच पूरा हो जाएगा इसके बाद अफसर इसकी रिपोर्ट विभाग को देंगे और फिर नियमानुसार कार्रवाई होगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!