अम्बिकापुर: आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा मंगलवार को सरगुजा जिला प्रवास के दौरान प्रयास आवासीय विद्यालय घंघरी पहुंचे। उन्होंने यहां बच्चों से मुलाकात कर आवश्यकताओं तथा समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने विद्यालय परिसर एवं भवन का अवलोकन किया तथा बच्चों के लिए रहने, शिक्षण और भोजन की व्यवस्था देखी। उन्होंने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द कम्प्यूटर लैब का संचालन शुरू करें, वहीं किचन एवं भोजन कक्ष व्यवस्थित किए जाने कहा गया। शयन कक्ष के निरीक्षण के दौरान श्री बोरा ने बच्चों के लिए अलमीरा की व्यवस्था करने हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री विलास भोसकर उपस्थित रहे।