सूरजपुर।सूरजपुर पुलिस ने नाबालिग बालिका को लुधियाना पंजाब से बरामद कर एक आरोपी गिरफ्तार किया दरअसल रामानुजनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक व्यक्ति ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। जिसके रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया ।

इस मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला ने अपहृत बालिका व आरोपी की पतासाजी कर अपहृत को दस्तयाब कर आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर पुलिस ने मामले की बारीकी से विवेचना करते हुए मुखबीर की सूचना व नई तकनीक की मदद ली जिसके आधार पर जानकारी मिली कि अपहृता लुधियाना पंजाब में है जिसके बाद पुलिस टीम विधिवत् लुधियाना पंजाब में दबिश देकर आरोपी मनराखन के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया गया। पीड़िता से पूछताछ के बाद मामले में धारा 366, 376(2-एन) व पास्को एक्ट की धारा 6 जोड़ी जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!