नई दिल्ली: नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में पैरा मोबािलिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड व अलाइंस आफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन के बीच एमओयू साइन किया जाएगा।एलाइंस महासचिव रणबीर सिंह ने बताया  कि ओला उबेर की तर्ज पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में जल्द ही पैरा फोर्स कैब टैक्सी दोड़ती नजर आएंगी जिसके लिए रिटायर्ड सेना कर्मियों, पुलिस कर्मियों व पूर्व अर्धसैनिकों को ड्राइवर के तौर नौकरी दी जाएगी।

अलाइंस अध्यक्ष पूर्व एडीजी सीआरपीएफ  एचआर सिंह ने कहा कि शुरुवाती तौर पर दिल्ली व हैदराबाद शहर में सेवाएं प्रदान करेंगे। कैब पैरा फोर्सेस ड्राइवरों को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। मात्र साढ़े तीन चार साल के बाद टैक्सी कप्तान को गाड़ी का स्वामित्व मिल जाएगा। रिटायर्ड कर्मी इस योजना के तहत 800 से 1000 रुपये प्रतिदिन कमा सकेंगे। दो साल की सेवा उपरांत कैब चालक को कम्पनी के कुछ शेयर अलॉट किए जाएंगे जिसके तहत कैब चालक कम्पनी में भागीदारी निभा सकते हैं और वक्त पड़ने पर अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं। टैक्सी कप्तान के बेहतरीन प्रदर्शन करने पर बोनस अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। कैब पैरा फोर्स एक स्माइली केम्पेन चलाएंगे जो कि पुर्णतया पैसेंजर के फीडबैक पर निर्भर करेगा और इस के माध्यम से जो फंड इकट्ठा होगा वह ड्राइवर के परिवारों के कल्याण में खर्च होगा।

अलाइंस महासचिव रणबीर सिंह के कहे अनुसार पैरा फोर्स के हर वाहन में कैमरा इंस्टाल रहेगा। कैब कप्तान के ड्रेस कोड के अलावा परफ्यूम, फर्स्ट एड, जरूरी उपयोगी उपकरण एवं स्नेक्स की व्यवस्था की जाएगी जोकि बाकी अन्य वाहनों  से अलग पहचान बनाने में सहायक सिद्ध होगी। आजादी के बाद ऐसा पहली बार जब मिलिट्री, पैरामिलिट्री व पुलिस के सेवानिवृत्त कर्मियो की सेवाएं कैब कप्तान के रूप में ली जा सकेंगी। आम पब्लिक में पैरा फोर्स कैब में सुरक्षित महसूस करेंगे व कैब कप्तान को सम्मान मिलेगा।

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के डिप्टी स्पीकर हाल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मान्टेनेग्रो राजदूत मोहतरमा जेनिस दरबारी, मेजर जनरल दिलावर सिंह, दीपक मुदगिल फाउंडर एंड डायरेक्टर कैब पैरा फोर्स, अलाइंस अध्यक्ष पूर्व एडीजी  एचआर सिंह, पूर्व आईजी सीआरपीएफ मूलचंद पवार, पूर्व आईजी पंजाब पुलिस  सुरेश कुमार शर्मा, अतंरराष्ट्रीय पहलवान दीपक पुनिया,  नवीन कुमार जग्गी आटोमोबाइल एसोसिएसन आफ अपर इंडिया,  बिमला मेहरा रिटायर्ड आईपीएस, अलाइंस महासचिव रणबीर सिंह, वीएस कदम के अलावा सैकड़ों पूर्व अर्धसैनिकों ने भाग लिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!