बलरामपुर: जिला प्रशासन एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा आयुष्मान पंजीयन अभियान 08 जुलाई 2023 को जिले के सभी विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों, नगर पालिका तथा सभी नगर पंचायतों में आयोजित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अन्तर्गत जिले के शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने के उद्देश्य से हितग्राहियों को शिविर स्थल पर राशन कार्ड एवं आधार कार्ड सहित आधार से लिंक वाली मोबाईल नम्बर के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले के राशन कार्ड अनुसार कुल 772666 हितग्राहियों में से 616410 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है। जो कि 79.78 प्रतिशत है एवं छुटे हुये कुल 156256 हितग्राहियों का भी आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जाना है, जिस हेतु जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 08 जुलाई को महाअभियान का आयोजन किया गया है, इस महाअभियान में कुल 01 लाख हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें जिले के लगभग 10 हजार ऑपरेटरों, शिक्षकों, ऑगनबाड़ी कायकर्ताओं, एन.आर.एल.एम. कार्यकर्ताओं, व्ही.एल.ई., स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं रोजगार सहायकों का मोबाइल एप पंजीकृत किया गया है।

इस योजना अन्तर्गत पात्र बी.पी.एल. परिवार को प्रतिवर्ष 05 लाख एवं ए.पी.एल. परिवार को 50 हजार तक का नगद रहित उपचार की सुविधा मिलेगी। जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी छुटे हुए पात्र हितग्राहियों से अपील है कि ऐसे समस्त पात्र हितग्राहियों जिनका अभी तक आयुष्मान कार्ड पंजीयन नहीं हुआ है। वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों, च्वाई सेंटर, आंगबाड़ी, शासकीय स्कूल, रोजगार सहायक एवं सी.आर.पी. के पास अपना राशन कार्ड/आधार कार्ड एवं मोबाइल के साथ उपस्थित होकर अपना आयुष्मान कार्ड पंजीयन करा सकते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!