अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया गुरुवार को उदयपुर विकासखण्ड के धान खरीदी केंद्र डांड़गांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण पश्चात वहाँ उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार है, समर्थन मूल्य में एक एक वास्तविक किसानों की धान खरीदी जाएगी। भले ही नए बारदाने की कमी है लेकिन किसी भी कीमत पर धान खरीदी प्रभावित नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने किसानों से धान खरीदी के संबंध में संवाद करते हुए सभी पंजीकृत किसानों को समर्थन मूल्य में धान बेचने कहा।

डॉ डहरिया ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित में अच्छा काम कर रही है। यहां समर्थन मूल्य में धान खरीदी पूरी पारदर्शिता के साथ होती है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत आदान सहायता से समर्थन मूल्य की अंतर की राशि किसानों को आसानी से मिल जाती है। पिछले वर्ष के अंतिम किश्त का भुगतान भी शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के हित मे फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किसानों के पुराने बारदाने का मूल्य 18 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये कर दिया है। किसान अपने पुराने बारदाने में भी धान बेच सकते है।डॉ डहरिया ने कहा कि धान बेचने में किसानों को सुलियात देने के लिए कई नए खरीदी केंद्र बनाये गए है। छोटे किसान जैसे लघु व सीमांत किसानों को धान बेचने में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए है। इन किसानों को टोकन जारी करने में वरीयता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान हितैषी सरकार के साथ सबको मिलकर काम करना है और छत्तीसगढ़ को आगे ले जाना है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, राजनाथ सिंह, राधा रवि, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष रामदेव राम कलेक्टर शसंजीव कुमार झा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!