कोरिया: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन 2021 की समय अनुसूची जारी कर दी गयी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावड़े ने आज राजनीतिक दलों के साथ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के संबंध में बैठक की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धावड़े ने बैठक में निर्वाचन में सहभागी बनने और आदर्श आचरण संहिता का पालन करने की बात कही। उन्होंने बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नगरपालिका आम निर्वाचन 2021 की समय अनुसूची की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। राज्य निर्वाचन आयोग की घोषणा के साथ ही नगरपालिका बैकुंठपुर और शिवपुर-चरचा में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गयी है। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नगरपालिका बैकुण्ठपुर के लिए कलेक्टर स्वयं रिटर्निंग आफिसर, नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर होंगे रिटर्निंग आफिसर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावड़े ने नगरपालिका आम निर्वाचन 2021 के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों की नियुक्ति कर दी है। जिसके अनुसार नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के लिए कलेक्टर स्वयं रिटर्निंग आफिसर तथा तहसीलदार बैकुण्ठपुर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर सहायक रिटर्निंग आफिसर होंगे। इसी तरह नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर रिटर्निंग आफिसर तथा अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुर-चरचा सहायक रिटर्निंग आफिसर होंगे।
बैकुंठपुर और शिवपुर-चरचा में वार्ड, मतदाता और मतदान केंद्र की जानकारी नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2021 के तहत जिले के नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर चरचा में 25 हजार 490 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 39 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में 20 वार्डों के लिए 20 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में प्रारंभिक निर्वाचन नामावली प्रकाशन में मतदाताओं की संख्या 12 हजार 898 रही, जिसमें अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं की संख्या में वृध्दि हुई है। अब नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में मतदाताओं की संख्या 13 हजार 155 है जिसमें 6 हजार 540 महिला, 6 हजार 615 पुरूष शामिल हैं।
नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा – यहां मतदाताओं की संख्या 12 हजार 235 है जिसमें 5 हजार 962 महिला एवं 6 हजार 373 पुरूष शामिल हैं। नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा में 15 वार्डों के लिए 19 मतदान केंद्र बनाये गये हैं तथा नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा में प्रारंभिक निर्वाचन नामावली प्रकाशन में मतदाताओं की संख्या 12 हजार 189 थी। जिसमें अंतिम प्रकाशन के बाद वृद्धि होकर अब नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा में मतदाताओं की संख्या 12 हजार 335 है जिसमें 5 हजार 962 महिला, 6 हजार 373 पुरूष शामिल हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!