बलरामपुर: बलरामपुर जिले के थाना शंकरगढ़ पुलिस ने शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा करने वाले एक शराबी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान प्रबोध एक्का (40 वर्ष) निवासी तलासिली सोनक्यारी, थाना आस्ता, जिला जशपुर के रूप में हुई है, जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहड़ा में पदस्थ है।

जानकारी के अनुसार 15 अगस्त की शाम लगभग 7:30 बजे आरोपी शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ पहुंचा और वहां मौजूद डॉक्टर व स्टाफ से गाली-गलौज करने लगा। आरोपी ने शासकीय सेवकों को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की, साथ ही अस्पताल की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। घटना से अस्पताल का माहौल तनावपूर्ण हो गया और स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं।

प्राथमिक शिकायत डॉक्टर आफताब अंसारी ने दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 109/2025 धारा-296, 351(2), 115(2), 132, 221, 324(3) बीएनएस सहित लोक सम्पत्ति नुक़सान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3, छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 2002 की धारा 36(च)2 तथा छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवक एवं संस्थान (हिंसा रोकथाम) अधिनियम 2010 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया।पुलिस विवेचना में आरोप सिद्ध होने पर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!