दंतेवाडा :-जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय है उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील किये जाने पर आज दिनांक 05 मार्च 2022 को भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत माटवाड़ा एलओएस सदस्य सोमारू उर्फ आयतु मुण्डावी उम्र लगभग 24 वर्ष जाति माड़िया निवासी बिरियाभूमि पटेलपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर ने माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू (घर वापस आईये अभियान) एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, राजेन्द्र जायसवाल (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, आशा रानी (रा.पु.से.) पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर एवं कमलजीत पाटले (रा.पु.से.) पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुआकोण्डा के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण कराने में विशेष आसूचना शाखा जिला दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!