बलरामपुर:  सरगुजा संभागायुक्त जी.आर. चुरेंद्र के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले के विकासखंड वाड्रफनगर का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने
चेक पोस्ट, थाना, मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत छत्तीसगढ़-उत्तरप्रदेश सीमा पर स्थित अंतर्राज्यीय धनवार चेकपोस्ट, समीवर्ती क्षेत्रों केसारी एवं तुगवां का निरीक्षण कर चाक-चौबंद व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने एफएसटी/एसएसटी दलों द्वारा संधारित किये जा रहे पंजीयों का अवलोकन कर दर्ज किये गये कुल प्रकरणों की जानकारी लेते हुए अवैध परिवहन के प्रकरणों में सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के समय अवैध शराब, नगद तथा अन्य प्रलोभन की सामग्रियों पर कडी नजर रखंे तत्पश्चात्‌ उन्होंने वाड्रफनगर में बनाये गए मतदान केन्द्रों का अवलोकन कर मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, छांव, प्रकाश, रैम्प आदि के संबंध में अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी कड़ी में थाना बसंतपुर का निरीक्षण कर निर्देश देते हुए कहा कि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए आप सभी पूरी सतर्कता के साथ सतत् निगरानी रखे।


सघन भ्रमण के दौरान संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र के द्वारा जनपद कार्यालय वाड्रफनगर का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने कार्यालय पंजीयों के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा। इस दौरान राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!