
कोरिया: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, डॉ किरणमयी नायक आज 27 फरवरी को कोरिया एवं सूरजपुर जिले के प्रकरणों की सुनवाई प्रातः 11 बजे से कार्यालय जिला पंचायत के सभा कक्ष में होगी। जहाॅ महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्राप्त प्रकरणों पर सुनवाई की जायेगी। राज्य महिला आयोग के सचिव ने बताया कि सुनवाई के दौरान सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में उपस्थित होगे।