कोरबा-बालकोनगर।कोरबा पुलिस ने करोड़ों रूपये की एल्युमिनियम सील पट्टी को दिल्ली में खपाने का प्रयास कर रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार दो ट्रक क्रमांक GJ12 BX 9094 एवं GJ 17 XX 0542 में बालको से एक करोड, अस्सी लाख रूपये की कीमती एल्युमिनियम शीलपट्टियों को सिलवासा गुजरात के लिए रवाना किया गया था जो वहां नहीं पहुंची उसे ले जाने वाले ट्रक चालको द्वारा अपराधिक विश्वासघात कर किसी अन्य जगह ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया था। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एलमुनियम को दिल्ली में खपाया जा रहा है जिसके सूचना पर पुलिस सुचना तंत्र लगाकर दिल्ली रवाना हुई जहां इन  ट्रकों के माल को दूसरे ट्रक RJ 52 GA 9662 एवं ट्रक क्र. HR 38 AC 8899 में पल्टी कर खपाने हेतु दिल्ली में ले जाने पर दिल्ली से एल्युमिनियम किमती एक करोड अस्सी लाख रू. को दिल्ली में आरोपी नासीर पिता रफीक उम्र 23 वर्ष निवासी रानीका थाना व जिला नुहु हरियाणा के कब्जे से बरामद किया गया। बरामद समान एवं आरोपी को वापस कोरबा लाया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया। इस  मामले में संलिप्त अन्य आरोपीयों का पता तलाश जारी  है।

 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!