जांजगीर-चांपा। पामगढ़ में आज सुबह एक सड़क हादसे में दूल्हा, दुल्हन समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा ट्रक और कार के आमने-सामने भिड़ंत से हुई है। घटना स्थल पर फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। घटना मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया झूलन के पास की है।

मिली जानकारी के अनुसार बलौदा निवासी सोनी परिवार शिवरीनारायण बारात में गए हुए थे। वापसी के दौरान वे कार से लौट रहे थे। इसी दौरान वे ग्राम पकरिया झूलन के पास पहुंचे थे कि अकलतरा तरफ से आ रही ट्रक से उनकी जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे कार के परखचे उड़ गए मौके पर ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है। खबर लिखे जाने तक मौके पर भारी भीड़ जमी हुई है मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।दो परिवारों में शादी को लेकर के खुशियां मनाई जा रही थी। एक ओर लड़की के घर बारात आई सभी परिवार बारातियों का स्वागत किए फिर खुशी-खुशी फेरे पड़े वरमाला हुआ। प्रातः काल होते ही लड़की की विदाई की गई। कार में बैठकर दूल्हा-दुल्हन विदा हुए काई सोचा भी नहीं होगा फिर जो कुछ हुआ। रास्ते में भयानक एक्सीडेंट और पांच लोगों की मौत हो गई। सामने से आ रही ट्रक ने कार को अपने चपेट में ले लिया और घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई सभी और सन्नाटा छा गया। हर कोई देख हैरान है इस खुशी को किसकी नजर लगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!