बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत बासेन गांव से वनरक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर चार लोंगों से करीब 13 लाख रुपए वसूली करने वाली सहयोगी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। इसके सहयोगी नमन पांडेय को पुलिस ने पहले गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था।

उप निरीक्षक अश्विनी पांडेय ने बताया कि ग्राम बासेन निवासी अजीत बड़ा पिता धरमू बड़ा, अनुप केरकेट्टा पिता सीताराम केरकेट्टा, राजेश केरकेट्टा पिता सीताराम केरकेट्टा, राजमनी एक्का पिता जीवन किशोर एक्का ने थाना पहुंच केस दर्ज कराया था कि ग्राम मुरका थाना शंकरगढ़ वर्तमान पता शंकरघाट अंबिकापुर निवासी 32 वर्षीय नमन पाण्डेय पिता रामबच्चन पाण्डेय व राजपुर नगर पंचायत निवासी 45 वर्षीय बसंती कुजूर पति मनोज कुजूर ने बलरामपुर में वनरक्षक के पद पर नौकरी लगाने के एवज में 10/10/2020 से लगातार अलग-अलग स्थानों में नगद, फोनपे एवं गुगलपे व पेटीएम के माध्यम से अजीत बड़ा से 418090 रुपए, राजेश केरकेट्टा से 234470 रुपए, अनुप केरकेट्टा से 311030 रुपए व राजमनी एक्का से 331400 रुपए कुल 1294990 रूपए वसूली किया था। चारों की नौकरी नही लगने पर अपना पैसा कई बार वापस मांगा। पैसा वापस नहीं करने पर पुलिस ने आरोपी नमन पाण्डेय व बसंती कुजूरके विरुद्ध धारा 420, 34 भादवीं के तहत केस दर्ज कर आरोपी नमन पांडेय को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। सहयोगी आरोपी महिला बसंती कुजुर फ़रार थी पुलिस महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

गिरफ्तारी के दौरान उप निरीक्षक अश्विनी पाण्डेय, सउनि नीलमणी कुजूर, श्यामलाल भगत, पंकज पोर्ते, विष्णुकांत मिश्रा, आकाश तिवारी, बिजेन्द्र भगत, लखेश्वर पैकरा, करिशिमा एक्का आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!