
सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन में जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतर्क होकर लगातार निगरानी की जा रही हैं। अवैध उत्खनन-परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में खनिज अमला द्वारा विश्रामपुर भ्रमण के दौरान खनिज रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 2 ट्रैक्टर वाहनों को जप्त करते हुए वाहनों को विश्रामपुर थाना की सुपुर्दगी में दिया गया। दोनों वाहनों पर प्रकरण दर्ज करते हुए राशि 21410 रुपये अर्थदण्ड आरोपित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर इफ्फत आरा ने जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कडी निगरानी रखते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। खनिज अधिकारी श्री संदीप नायक ने बताया कि अवैध खनन एवं परिवहन पर खनिज विभाग, राजस्व एवं पुलिस टीम द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है एवं नियमानुसार अर्थदंड भी लिया जा रहा है।



















