Delhi AQI Today: दिल्लीवासियों को ‘जहरीली हवा’ से राहत मिलते नहीं दिखाई दे रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार सुबह से ही दिल्ली की हवा गुणवत्ता काफी गंभीर स्थिति में है. अभी तीन दिनों तक हवा की क्वालिटी में कोई सुधार की संभावना भी नहीं दिख रही है. सुबह 7 बजे औसत एक्यूआई करीब 400 दर्ज किया गया.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली से सटे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी एक्यूआई गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. अभी तीन दिनों तक दिल्ली की हवा खराब लेवल पर ही रहने की संभावना है. रविवार को बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए रह वासियों ने प्रदर्शन भी किया.

‘क्लाउड सीडिंग’ भी फेल
दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए ‘क्लाउड सीडिंग’ ही आखिरी उम्मीद थी लेकिन अब वह भी खत्म हो गई. सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए 11 नवंबर से GRAP III लागू किया है लेकिन इसका भी कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है.

कहां कितना AQI?
रोहिणी 458
जहांगीरपुरी 452
वजीरपुर 450
आनंद विहार 441
गाजियाबाद, इंदिरापुरम 438
बवाना 437
गाजियाबाद, वसुंधरा 432
बुराड़ी क्रॉसिंग 432
अलीपुर 412
पंजाबी बाग 411
आईटीओ 410
नोएडा सेक्टर-62 404
द्वारका सेक्टर-8 401
पटपड़गंज 401

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि ऐसी परिस्थितियों में जितना हो सके. कम से कम घर से बाहर निकलें. अपनी सुरक्षा के लिए N95 मास्क पहनें. अभी कुछ दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है. इसलिए AQI में भी सुधार होते अभी नहीं दिख रहा है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!