नई दिल्ली।पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शनिवार को देशभर में बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी ने आठ राज्यों के 15 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। ये छापे दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम और पश्चिम बंगाल के संदिग्ध ठिकानों पर मारे गए।

एनआईए के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संवेदनशील आर्थिक दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये संदिग्ध लोग पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में थे और पैसों के बदले राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं साझा कर रहे थे।

एजेंसी ने इस मामले में पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह वर्ष 2023 से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भारत की सुरक्षा संबंधी गोपनीय जानकारियां भेज रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने विस्तृत जांच शुरू की, जिसके तहत यह बहु-राज्यीय छापेमारी की गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!