सीतापुर/रूपेश गुप्ता-मामला चिड़ापारा के गाँधी पारा का है।टिग्गो लकड़ा पति रामनाथ लकड़ा आज दोपहर को घर मे एकेली थी दो लोग अयूब खान निवासी अम्बिकापुर, नसीम खान निवासी सीतापुर दोनो अपनी मोटर सायकिल से महिला के घर पहुंचे औऱ शराब माँगने लगे महिला बोली मेरे घर मे शराब नही बिकता है जहाँ बिकता है वहाँ जा कर लेलो तो दोनों ने महिला को ज्यादा पैसा देने का प्रलोभन दिया औऱ महिला झासे में आ गयी पति के पीने के लिए रखी शराब को दोनो को दे दी दोनो महिला के घर पर ही बैठ कर शराब पिया औऱ शराब पीने के बाद महिला को पैसा दे वापस जाने लगे महिला समझी के अब ये दो जा रहे हैं पैसा को अंदर पर्स में रख देती हूँ पर दोनों आरोपी वहा से नही गए थे महिला को अंदर जाकर पैसा रखने का इंतजार कर रहे थे महिला ने जैसी ही पर्स को पेटी से निकाला एक युवक अंदर जाकर महिला से पर्स छीन लिया औऱ दूसरा युवक मोटर सायकिल चालू कर के रखा था दोनो पर्स लेकर वहा से फरार हो गए महिला बाहर निकल कर चीखने चिल्लाने लगी महिला की आवाज सुन आस पास के लोग वहा एकत्र हो गए महिला ने घटना के बारे में बताया।जिस पर महिला के पड़ोसी सुनील एक्का, औऱ बाबूलाल एक्का, दोनो अपनी मोटर साइकिल से ये दोनों का पीछा करने लगे महिला के बताये गए हुलिए के अनुसार राहगीरों से पूछ ताछ करने लगे जिस पर एक राहगिर ने बताया कि इस हुलिए के दो लोगों का अभी अभी पुलिया के पास एक्सीडेंट हुआ है दोनो जख्मी है सीतापुर की ओर भागे है।दोनों युवक सीतापुर पहुंचे और दोनों आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस द्वारा आरोपीयो के पास से लूट की गई 8300रुपये जप्त कर दोनो आरोपी के खिलाफ धारा 392,34 लगा दोनो को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!