जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। वहीं माओवादियों को घेरने दंतेवाड़ा से निकले बस्तर फाइटर्स के 2 जवान IED ब्लास्ट की चपेट में आने से घायल गए। एक की हालत गंभीर है। दोनों घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। वहीं जवान अब भी घटना स्थल पर मौजूद हैं। इलाके की सर्चिग की जा रही है।

दरअसल दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा इन तीन जिलों की सरहद पर स्थिति पुरंगेल, पीडिया और आसपास के इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी थी। इसी सूचना के बाद से तीनों जिले से पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम को एक दिन पहले सर्चिग के लिए भेजा गया। वहीं बीजापुर पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वहां मौजूद नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हो गई।हालांकि, मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुई है। इधर दंतेवाड़ा से निकली टीम मुठभेड़ स्थल की ओर बढ़ रही थी। इसी बीच पुरंगेल के जंगलों में नक्सलियों की लगाई IED की चपेट में बस्तर फाइटर्स के 2 जवान आ गए। जिससे दोनों घायल हो गए हैं। इनमें से एक जवान का नाम राकेश बताया जा रहा है। साथियों ने दोनों घायलों को मौके से निकाला और उन्हें फौरन चॉपर के माध्यम से रायपुर रेफर किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!