सूरजपुर:  स्वामी आत्मानंद स्कूल में कक्षा 11 वीं का छात्र बुधवार को परीक्षा देने के बाद तीन अन्य साथियों के साथ रेण नदी के एनिकट में नहाने चला गया। नहाने के दौरान एक दोस्त को डूबता देख वह बचाने के लिए वह गहरे पानी में चला गया और स्वयं डूब गया। उसके दोस्त को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया। सूरजपुर डीडीआरएफ की टीम ने छात्र के शव को मशक्कत के बाद बरामद कर लिया।

जानकारी के अनुसार सूरजपुर निवासी ओम साहू (17) स्वामी आत्मानंद में कक्षा 11 वीं की परीक्षा देने सुबह घर से निकला था। उसकी परीक्षा 12.30 बजे समाप्त हुई तो वह तीन अन्य दोस्तों के साथ नयनपुर में रेण नदी के एनीकट में नहाने चला गया। वहां चारों नहाने के लिए नदी में उतरे। उनका एक दोस्त गहराई में चला गया एवं डूबने लगा।उसे बचाने के लिए ओम प्रकाश साहू गहरे पानी में चला गया। वह तैरना नहीं जानता था, इसलिए वह दोस्त के पास नहीं पहुंच सका और दूसरी दिशा में चला गया व गहरे पानी में डूब गया।ओम साहू के अन्य दोस्तों ने शोर मचाया तो पास में नहा रहे लोगों ने डूब रहे एक दोस्त को बचा लिया, लेकिन वे ओम साहू को नहीं निकाल सके। घटना की सूचना परिजनों एवं पुलिस को दी गई। सूचना पर उसके परिजन एवं सूरजपुर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। ओमसाहू का पता नहीं चलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।एसडीआरएफ के गोताखोरों ने गहराई में ओम साहू की खोजबीन की एवं दो घंटे की मशक्कत के बाद उसके शव को बरामद कर लिया। घटना से सूरजपुर में शोक है। ओम साहू के पिता विजय साहू का नगर पालिका के पास श्रीलाल पान भंडार दुकान है एवं वे डिजिटल प्रिंटिंग व फ्लेक्स का काम भी करते हैं। ओम साहू के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!