बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर कुसमी मार्ग ग्राम बूढ़ाबगीचा निवासी भाजपा जिला संयोजक  सूचना के अधिकार प्रकोष्ठ उमेश कुमार झा ने कलेक्टर व एसडीएम को ज्ञापन सौंप आरोप लगाते हुए कहा व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थित अधिवक्ता कक्ष मरम्मत ग्राम पंचायत बूढ़ाबगीचा के सरपंच एवं सचिव आरईएस एसडीओ के द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग कर फर्जी बिल बाऊचर बनाकर गलत मूल्याकंन कर राशि गबन किया गया है, जांच की मांग की है।

ज्ञापन में भाजपा जिला संयोजक ने कहा कि राजपुर व्यवहार न्यायालय में स्थित अधिवक्ता कक्ष का मरम्मत वर्ष 2022 माह जुन -जुलाई में ग्राम पंचायत बूढ़ाबगीचा एवं आरईएस एसडीओ के द्वारा कराया गया है, किन्तु संबधित के द्वारा मरम्मत कार्य में पूर्णत: लापरवाही एवं घटिया सामाग्री-फर्जी बिल-वाऊचर लगाकर तेरह लाख रुपए खर्च बताकर राशि का दुरुपयोग किया गया है। वर्तमान में कार्य अधुरा पड़ा हुआ है, कार्य को पूर्ण बताकर मरम्मत के नाम पर राशि आहरण कर लिया गया हैं, जो जांच का विषय है। आवेदक के द्वारा इस संबंध में सूचना का अधिकार के अंतर्गत जानकारी मांगे जाने पर टाल-मटोल किया जा रहा है। इसे अन्य स्वतंत्रत एजेंसी से जांच कराकर संबंधित के विरुद्ध शासकीय राशि का दुरुपयोग कर गबन के संबंध में अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!