सूरजपुर: त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021 के लिये जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 05 के नामांकन लिये जाने हेतु कार्यालयीन आदेश द्वारा नियुक्त रिटर्रिंग, सहायक रिटर्निंग आफिसर के साथ सहयोग करने हेतु निम्न अधिकारियों, कर्मचारियों को जिला पंचायत हेतु रिटर्रिंग आफिसर कार्यालय न्यायालय अपर कलेक्टर कार्यालय होगा। जिसमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारी का नाम पदनाम एवं कार्यालय इस प्रकार है। लेफ सिंह, प्रार्चाच शा.बा.उ.मा.वि. सूरजपुर, शंभू निषाद शा.कन्या हाई स्कूल नवापारा सूरजपुर, संदीप विश्वकर्मा वाचक टू कलेक्टर, सुन्दर साय एपीओ जिला पंचायत, किशन लाल करवड़िया जिला पंचायत, जोगेश्वर राजवाडे़ सहायक ग्रेड 2 तहसील सूरजपुर, सुनील कुमार गुप्ता सहायक ग्रेड 2 जिला कार्यालय सूरजपुर, योगेश कुमार पैकरा सहायक ग्रेड 3 जिला कार्यालय सूरजपुर, प्रमोद कुमार रवि सहायक प्रोग्रामर जनपद पंचायत भैयाथान, देवेन्द्र सिंह सहायक प्रोग्रामर जनपद पंचायत ओड़गी, धर्मेन्द्र साहू सहायक ग्रेड 3 कार्यालय सहायक आयुक्त सूरजपुर, तिलक धारी भृत्य जिला पंचायत सूरजपुर की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!