बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर सहित आसपास के मंदिरों में शारदीय नवरात्र पे एकम से ही भक्तों का तांता लग रहा हैं। मां महामाया देेेवी मंदिर में 66 तेल व 126 घृत मनोकामना दीप प्रज्जवलित किए गए है। गांधी चौक पर भंडारे का आयोजन किया गया है। भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने पुलिस की ड्यूटी लगाई है।


राजपुर में 17 वीं शताब्दी की मां महामाया देवी मंदिर सहित मंदिर प्रांगण में ही स्थित काल भैरव मंदिर, मां  शीतला मंदिर, मां संतोषी मंदिर, हनुमान मंदिर, गायत्री मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर, शनि देव मंदिरों में एकम से ही भक्तों का तांता लग रहा हैं। राजपुर महुआपारा निवासी श्रद्धालु जोगी राम अग्रवाल के पुत्र महेंद्र अग्रवाल, विनोद अग्रवाल मघु व प्रवीण अग्रवाल के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर में फूल-माला व प्रतिदन प्रसाद की व्यवस्था की गई है। नवमी के दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा।मंदिर में एकम से ही अखण्ड रामायण पाठ किया जा रहा है। मंदिर के पुजारी प्रेम पांडेय, राघवेंद्र पांडेय के द्वारा भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना सम्पन्न कराया  जा रहा है। समिति के अध्यक्ष मनोज बंसल, कान्हा अग्रवाल, बंटी अग्रवाल सक्रिय से लगे हुए हैं।

वही गांधी चौक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पुजारी पंकज मिश्रा के द्वारा भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना सम्प्पन कराया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष नथुनी गुप्ता, संजय सिंह, सुरेश सोनी, उपेंद्र गुप्ता, अनिल गर्ग, सुधीर अम्बष्ठ, सतीश जायसवाल, संजय गुप्ता, शुभम सोनी, राजा मिश्रा, सत्यम गुप्ता आदि सक्रिय से लगे हुए है।

वही गांधी चौक पर समाज सेवी अशोक अग्रवाल के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया है। भंडारे में प्रतिदिन श्रद्धालु पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर रहे है।कुसमी मार्ग बूढ़ाबगीचा में मां काली मंदिर में भी पुजारी गणेश भगत, नवकी में मां समलाई मंदिर में गांव के बैगा, ग्राम बघिमा में मां चन्द्र घण्टा मंदिर, ग्राम बरियों में मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पुजारी के द्वारा भक्ति-भाव के साथ पूजा-अर्चना सम्प्पन कराया जा रहा है।

श्रद्धालु जोगी राम अग्रवाल के निवास पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना

राजपुर महुआपारा निवासी श्रद्धालु जोगी राम अग्रवाल के यहां प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पुजारी सूरजपुर निवासी अनुप त्रिपाठी व शिवम द्विवेदी के द्वारा पूजा अर्चना संपन्न कराया जा रहा है। इस दौरान जोगी राम अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, विनोद अग्रवाल मघु, प्रवीण अग्रवाल सक्रिय से लगे हुए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!