[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कुछ विधायकों को दिल्ली बुलाया है, जिससे प्रदेश में सियासी कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है. प्रियंका गांधी का बुलावा आते ही यह विधायक दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. यूपी चुनाव में मिल सकती है विधायकों को बड़ी जिम्मेदारी प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कुछ विधायकों को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में प्रियंका गांधी ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. यूपी चुनाव को लेकर यह बैठक बुलाई गई है. दिल्ली में बैठक रखी गई है. छत्तीसगढ़ से लगभग 12 से 15 विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं. ये सभी विधायक इस बैठक में शामिल होंगे. ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि उत्तर प्रदेश चुनाव में इन विधायकों को महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंपी जा सकती है.इन विधायकों को बुलाया गया दिल्ली जिन विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है उनमें वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, भुवनेश्वर सिंह बघेल, इंद्रशाह मांडवी, कुलदीप जुनेजा, राजमन बेंजाम, रेखचंद जैन, लक्ष्मी ध्रुव, विनोद चन्द्राकर, गुलाब कमरो, रामकुमार यादव और अरुण वोरा शामिल हैं, इसके अलावा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संगठन के भी कुछ लोगों को बुलाया गया है. 
सीएम बघेल निभा रहे हैं बड़ी जिम्मेदारी 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहले से ही पर्यवेक्षक की भूमिका निभा रहे हैं, वह प्रियंका गांधी की हर बड़ी रैली में शामिल हो रहे हैं जबकि खुद भी समय-समय पर यूपी जाकर चुनाव रणनीति बनाने में जुटे हैं. ऐसे में अब माना जा रहा है कि उनके विधायकों को भी यूपी चुनाव में शामिल किया जाएगा. इसलिए इन विधायकों को प्रियंका गांधी ने बैठक में शामिल किया है. लंबे समय तक चली यह बैठक खत्म हो चुकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि विधायकों को क्या जिम्मेदारी मिली है, जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के यह विधायक चुनावी प्रबंधन में माहिर है, इनमें वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा और अरुण वोरा शामिल हैं. जिन्होंने छत्तीसगढ़ चुनाव में भी अहम भूमिका निभाई थी. उत्तर प्रदेश का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सीनियर ऑबजर्वर बनाया गया है. ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ के बहुत सारे नेताओं की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ड्यूटी लगाई जानी तय मानी जा रही है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!