[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर। बलरामपुर जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(बिहान) में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी एवं सामुदायिक संवर्गों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण हेतु जागरूकता अभियान में अहम् भूमिका निभाया जा रही है। बिहान अपने कार्यों को और बेहतर तरीके से करने में सक्षम हो सके, इसके लिए कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव के मार्गदर्शन में ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में वाड्रफनगर, रामचन्द्रपुर, बलरामपुर, राजपुर, शंकरगढ़ एवं कुसमी जनपद पंचायत के विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, यंग प्रोफेशनल, एरिया कोऑर्डिनेटर, पीआरपी एवं कैडर प्रशिक्षित किये गए। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से मास्क की अनिवार्यता, टीकाकरण की प्रक्रिया, टीकाकरण के पश्चात् की सावधानी, व्यक्तिगत स्वच्छता, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के उपायों के बारे में बताया गया। साथ ही कोविड-19 के प्रसार के कारणों जैसे सर्दी, खांसी जैसे लक्षण पर ध्यान देना, गाँव के स्तर पर खुद से इलाज़ न कराना, सामूहिक गतिविधियों का आयोजन करना, होम आइसोलेशन के नियमों को पालन करना, संक्रमित सदस्य के परिवार वालों का सार्वजनिक स्थान में नहीं घूमना जैसे प्रमुख कारणों पर चर्चा किया गया। प्रशिक्षण में बिहान से जुड़े समस्त अमले की प्रमुख जिम्मेदारी जैसे कि सर्दी-खांसी जैसे लक्षण होने पर टेस्ट कराने की सलाह देना, संक्रमित सदस्य के परिवार वालों को भी सावधानी बरतने के लिए प्रोत्साहित करना, गाँव में जागरूकता के लिए दीवाल लेखन, टीकाकरण के लिए प्रोत्साहन एवं सहयोग करना, स्वयं को आइडियल के रूप में प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षित स्टाफ एवं कैडर जनपद एवं क्लस्टर में प्रशिक्षण का आयोजन कर रहे हैं, जिससे कि समस्त क्लस्टर संगठन, ग्राम संगठन, समूह एवं समूह सदस्य तक जानकारी पहुंच सके और टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके। प्रचार-प्रसार और जागरूकता के लिए महिलाएं चौक-चौराहे तथा दीवारों पर नारा लेखन भी कर रही हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!