[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर। प्रति वर्ष की भांति 21 अक्टूबर को जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में भारतीय गणतंत्र में शहीद हुए जवानों के सम्मान में प्रातः 9 बजे से पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू द्वारा देश में अपने कर्तव्यपालन के दौरान शहीद हुए 377 पुलिस जवानों और अधिकारियों के नाम का वाचन किया गया। तत्पश्चात रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर की अगुवाई में जवानों की टुकड़ी ने शहीदों को सलामी दी। ज्ञात है कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में देश की सुरक्षा की प्रथम पंक्ति में तैनात केरिपुबल के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना द्वारा भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया गया था। जिसमें 10 पुलिस अधिकारी शहीद हुए थे तथा 07 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे, इसी के बाद ही प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।


संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, द्वितीय जिला अपर एवं सत्र न्यायाधीश मधुसूदन चंद्राकर, विशेष न्यायाधीश वंदना दीपक देवांगन, जिला कमाण्डेन्ट 12वीं बटालियन बी. पी. राजभानु, सीजेएम अजय खाखा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-01 डेविड निकसन लकड़ा, अंकिता तिग्गा, शहीद जवानों के परिजनों सहित जनप्रतिनिधियों व पुलिस के जवानों ने दिवंगत शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की।

श्रद्धांजलि उपरांत परेड का स्थगन किया गया। तत्पश्चात विधायक चिन्तामणी महाराज व पुलिस अधीक्षक श्री साहू ने शहीद परिवार के परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने शहीदों के परिजनों से उनकी समस्याएं सुन कर उनका शीघ निराकरण करने की बात कही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!