[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने गुरुवार को थाना, चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा जिनका स्थानांतरण हो चुका है तत्काल ग्रहग करें। सभी एसडीओपी, थाना व चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में शाम 5 बजे के बाद गस्त पर निकले तथा गस्त पेट्रोलिंग नियमित करें। बैंक, एटीएम चेक करें, संदिग्ध व्यक्ति, ठेले वाले, फेरी वाले को नियमित चेक करें।मुसाफिर रजिस्टर अपडेट रखें, मुसाफिर रजिस्टर में ठेले वाले व फेरी वाले व संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें तथा उनका नाम पता मोबाइल नंबर एवं आवश्यक जानकारी रजिस्टर में अनिवार्य रूप से दर्ज करें। चिटफंड के लंबित प्रकरणों की विवेचना शीघ्र पूर्ण करें ऐसी कंपनियों पर सतत निगरानी रखें लोगों को जागरूक करें जिससे चिटफंड की घटनाओं को रोका जा सके। जुआ, सट्टा, मादक द्रव्यों की तस्करी आदि पर पूर्णता लगाम लगाए जाने हेतु समस्त थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया लापरवाही पाए जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने हेतु कहा गया। इसके साथ थाना व चौकी कैम्पस को साफ-सुथरा रखने निर्देशित किया। समस्त थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि धान का इंटर स्टेट बॉर्डर से अवैध परिवहन किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिए। दूसरे प्रदेशों से अवैध धान का परिवहन करते हुए पाए जाने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा हमारी एक छोटी सी गलती हमारे पूर्व में किए गए सारे अच्छे कार्यों को खराब कर देती है। थाना चौकी प्रभारी व राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बिना आवश्यक अनुमति प्राप्त किए अपना मुख्यालय ना छोड़े, मीडिया ब्रीफिंग के दौरान प्रॉपर निर्धारित गणवेश धारण कर ही प्रेस ब्रीफिंग करें। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन प्रशांत कतलम, एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा, रितेश चौधरी, नारद सूर्यवंशी, सन ऑफ ठाकुर, राजेंद्र साहू, अखिलेश सिंह,रजनीश सिंह, राजकुमार कश्यप आदि पुलिस स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!