[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

गुरु नानक देव की आज जयंती है. दुनिया को भाईचारे और मानवता का असली मतलब समझाने में अपना पूरा जीवन त्यागने वाले सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव को आज पूर देश नमन कर रहा है. पीएम मोदी सहित दिग्गजों ने भी उन्हें नमन किया.

अंबिकापुर: गुरु नानक देव की आज जयंती है।दुनिया को भाईचारे और मानवता का असली मतलब समझाने में अपना पूरा जीवन त्यागने वाले सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव को आज पूर देश नमन कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव सहित तमाम नेताओं ने सिख गुरु की जयंती पर नमन किया. गुरु नानक ने मानवता की भलाई में हर तरह से योगदान दिया था.पीएम ने ट्वीट कर श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के विशेष अवसर पर उनके पवित्र विचारों और महान आदर्शों को याद किया. साथ ही कहा, ‘नानक देव जी की न्यायपूर्ण, दयालु और समावेशी समाज की दृष्टि हमें प्रेरित करती है। दूसरों की सेवा करने पर श्री गुरु नानक देव जी का जोर भी बहुत प्रेरक है.

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,’ न्याय, धर्म, करुणा के अप्रतिम प्रतीक सिख धर्म के प्रथम गुरु व संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक एकता और परोपकार की उनकी अलौकिक शिक्षाएं सदैव हमें राष्ट्रहित व जनकल्याण हेतु प्रेरित करती रहेंगी.’


स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्यूट कर श्री गुरु नानक देव जी के 552वे प्रकाश पर्व की सभी को अनेकों बधाइयां। उनके द्वारा सिखाए सद्भाव, एकता, दया और करुणा के पाठ हम सभी के लिए अनुकरणीय हैं.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!