

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम उदरसई में ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबके युवक की मौके पर ही मौत हो गई वही साथ में बैठे युवक की हल्की चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
जानकारी के अनुसार राहुल अगरिया पिता राजेश अगरिया (21वर्ष)अपने एक साथी के साथ धान मिशाई करने गया था। वापस लौटते समय तुर्रा नाला के पास ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से राहुल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद युवक को हल्की चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही शंकरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पुलिस ने पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सुपुर्द किया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।






















