लखनपुर/प्रिंस सोनी। उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुटकी जंगल के पास एक दर्दनाक घटना में ट्रैक्टर चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने घटना को दुर्घटना मानने से इंकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है, जिसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर जांच तेज कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पुहपुटरा निवासी रितु राजवाड़े, पिता उगरसाय राजवाड़े, 15 नवंबर की शाम ग्राम निमहा में थ्रेसर मशीन से धान मिसकर ट्रैक्टर के साथ वापस लौट रहे थे। लौटते समय मुटकी जंगल के पास गाड़ी का तेल खत्म होने की आशंका पर रितु ट्रैक्टर चलते हुए ही पंप मारने लगा। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह अनियंत्रित होकर पीछे की ओर गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोटें आ गईं।घटना के बाद मौके पर मौजूद गिरजा शंकर राजवाड़ और सतनारायण राजवाड़े घायल रितु को तत्काल अंबिकापुर स्थित संजीवनी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि शव को सीधे मृतक के गांव ले जाया गया है।परिजनों ने मौत को संदेहास्पद बताते हुए हत्या की आशंका जताई और लखनपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही लखनपुर थाना पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मृतक के गांव पुहपुटरा पहुंची और शव को कब्जे में लेकर विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू की। रविवार देर शाम होने के कारण पोस्टमार्टम संभव नहीं हो सका।

सोमवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। लखनपुर पुलिस ने इस मामले में जीरो मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है, वहीं परिजन युवक की मौत को सामान्य दुर्घटना मानने से इनकार कर रहे हैं। पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए हर कोण से जांच जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!