

बलरामपुर/राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर में युवा कांग्रेसियों ने रायपुर खेल संचनालय में सामग्री खरीदी में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज प्रदर्शन करने वाले युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भावेश शुक्ला सहित युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज होने के बाद युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर प्रदेश भर में युवा कांग्रेसी आज गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बलरामपुर जिले के राजपुर में भी युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव नीरज तिवारी के नेतृत्व में राजपुर धर्मशाला चौक के पास गृहमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में तैनात पुलिस बल द्वारा जलते हुए पुतले को युवा कांग्रेसियों से छीनते हुए उसे बुझा कर अपने सुपुर्द कर लिया।पुतला दहन के दौरान में सामरी विधानसभा उपाध्यक्ष पंकज यादव, पार्षद राहुल भारती, तेज प्रताप सिंह, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष पंकज ठाकुर, आलोक सिंह, सरजू राम, रामजीत रवि, सुखी लाल, दीपक दास, आकाश, सुरेश एक्का, बादल, विजय, देवबली टेकाम, संतोष, विकाश सहित युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।






















