

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगाड़ी में शनिवार देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम बगाड़ी निवासी जगदीश पोया पिता रमेश पोया (32 वर्ष) ने शराब के नशे में घर के मयार में फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि मृतक का उसकी पत्नी के साथ आए दिन विवाद होता रहता था। घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची राजपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने परिजनों को शव सुपुर्द किया।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।






















