अंबिकापुर। नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए सरगुजा संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज 30 अगस्त 2025 को टीम ने सतीपारा, अंबिकापुर निवासी इंजेक्शन विक्रेता आशीष ठाकुर उर्फ कालू को रंगे हाथों पकड़कर जेल दाखिल किया।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कालू रानी सती मंदिर के पास नशीले इंजेक्शन बेच रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उड़नदस्ता टीम ने इलाके की घेराबंदी की और संदिग्ध आशीष ठाकुर को एक बिल्डिंग के पास थैला लिए पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 15 नग REXOGESIC एवं 15 नग AVIL इंजेक्शन बरामद हुए।

आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (C) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने का आदेश मिला।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि सरगुजा जिले को नशीले इंजेक्शन से मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अगस्त महीने में नशीले इंजेक्शन के खिलाफ यह आठवीं कार्रवाई है, वहीं पिछले दो महीनों में 17 इंजेक्शन, टैबलेट और कफ सिरप विक्रेताओं को जेल भेजा गया है।

संपूर्ण कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के साथ मुख्य आरक्षक कुमारु राम, नगर सैनिक गणेश पांडे एवं ओम प्रकाश गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!