

जशपुर: जशपुर जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत लोदाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ग्राम साईं टांगर टोली से 28 वर्षीय युवक मोहम्मद तकीम खान को ब्राउन शुगर की पुड़ियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
दरअसल पुलिस को 2 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तकीम खान अपने पास ब्राउन शुगर रखे हुए है और उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। संदिग्ध युवक को पकड़ने की कोशिश पर वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया।तलाशी लेने पर आरोपी के फूलपेंट की जेब से पीले रंग की प्लास्टिक पन्नी में रखी गई कुल 19 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई। बरामद नशे का कुल वजन 1 ग्राम 95 मिलीग्राम है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 30 हजार रुपएआंकी गई है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(ए) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी से यह पता लगाया जा रहा है कि वह नशे का सामान कहां से लाता था और इस धंधे में और कौन-कौन शामिल है।
इस मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी तथा ब्राउन शुगर की बरामदगी में, थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे,उप निरीक्षक सुनील सिंह, सहायक उप निरीक्षक सहबीर भगत आरक्षक मोरिस किस्पोट्टा, धनसाय राम, व राजेश गोप की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि लोदाम क्षेत्र में, ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपी से, वह कहां से माल लाता था, इसकी अगली कड़ी के बारे में पूछताछ की गई है। इस मामले में पुलिस के द्वारा एंड तू एंड विवेचना की जा रही है। नशे के कारोबारियों के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात जारी रहेगा






















