
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के कुसमी थाना अंतर्गत त्रिपुरी बरीपाठ जंगल से पुलिस ने भरमार बंदूक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया।
पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि थाना प्रभारी कुसमी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम त्रिपुरी बरीपाठ के राजकुमार नगेशिया के द्वारा भरमार बंदूक को लेकर खेत व जंगल की ओर घूम रहा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कुसमी ने पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी, अनुविभागीय अधीकारी कुसमी इमानुएल लकड़ा को सूचना दी। उच्चधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी ललित यादव ने पुलिसकर्मियों के साथ ग्राम त्रिपुरी बरीपाठ जाकर राजकुमार नगेशिया पिता कंद्रा राम (40), को भरमार बन्दूक के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय से जेल दाख़िल किया।
