डेस्क: अगर, आपको ये कहा जाए कि इंसानों की जगह अब रोबोट बच्चे पैदा करेंगे तो शायद आपको यकीन न हो। लेकिन ऐसा अगले साल सच साबित हो सकता है। चीन एक बार फिर से दुनिया को चौंकाने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में प्रेग्नेंसी रोबोट तैयार किया जा रहा है, जो इंसानों की तरह बच्चे पैदा कर सकेगा। ये ह्यूनॉइड रोबोट खास तौर पर गर्भ धारण करने वाला होगा यानी इसमें आर्टिफिशियल वूम्ब या कृत्रिम कोख लगा होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह तकनीक 10 महीने तक बच्चे को गर्भ में पाल सकती है। सरोगेसी या IVF की तुलना में यह सस्ती और आसान प्रक्रिया हो सकती है। चीन के ग्वांगझोऊ शहर की काइवा टेक्नोलॉजी नाम की कंपनी ने इस प्रेग्नेंसी रोबोट को तैयार किया है। इसके संस्थापक डॉक्टर झांग किफेंग का कहना है कि इस ह्यूमनॉइड रोबोट में आर्टिफिशियल वूम्ब लगाया जाएगा।

कैसे करेगा काम?

डॉक्टर झांग का कहना है कि इस आर्टिफिशियल वूम्ब को रोबोट के शरीर में फिट किया जाएगा। इसमें खास ट्यूब के जरिए भ्रूण को वही पोषण और ऑक्सीजन सप्लाई किया जाएगा, जो किसी इंसानी मां के गर्भ में मिलता है। यह कृत्रिम गर्भाशय 10 महीने तक बच्चे को गर्भ में पाल सकेगा और उसके विकास की हर जरूरत को पूरा करेगा।

चीनी रिसर्चर्स का मानना है कि यह सरोगेसी कराने वालों के लिए एक सस्ता विकल्प होगा। आम तौर पर सरोगेसी में करीब 75 लाख रुपये तक का खर्च आता है लेकिन इस कृत्रिम गर्भ के जरिए बच्चा पलवाने का खर्च 12 से 14 लाख रुपये के बीच आएगा।

इस आर्टिफिशियल गर्भ को लेकर कई लोगों का मानना है कि इससे महिलाओं में गर्भ धारण करने की संख्यां में तेजी से कमी आ सकती है। इसके भविष्य में दुष्परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, यह तकनीक उन दंपतियों के लिए वरदान साबित होगी जो बच्चा चाहते हैं लेकिन गर्भधारण के लिए मेडिकली फिट नहीं हैं। इसके अलावा अगर उनके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं फिर भी वो इस कृत्रिम तरीके से बच्चे पैदा करवा सकते हैं और सरोगेसी की कानूनी परेशानियों से भी बच जाएंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!