सूरजपुर: सूरजपुर जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल की बलरामपुर खदान से मशीनरी और लोहे का सामान चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों ने रात के अंधेरे में वाहन से खदान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी।

एसईसीएल विश्रामपुर सब एरिया में कुम्दा क्षेत्र के गार्ड उजित राम ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि  13.04.2025 को रात्रि में गार्ड की टीम के साथ पेट्रोलिंग ड्यूटी पर था, रात करीब 3 बजे छोटा हाथी वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 2763 के चालक व उसके साथियों के द्वारा बलरामपुर 10-12 खदान के अंदर घुसकर अंदर रखे खदान के मशीनरी सामान लोहे का गाटर, लाहे का ब्लेड, ड्रम को चोरी कर वाहन में लोड़ कर ले जाने के फिराक में थे जिन्हें घेराबंदी करने के दौरान सभी छोटा हाथी लोड हालत में छोड़कर भाग गए। गार्ड की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 82/25 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

डीआईजी व एसएसपी  प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कारोबार, कोयला-कबाड़ चोरी पर शत्-प्रतिशत अंकुश लगाने और ऐसे गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। थाना विश्रामपुर पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान आरोपी वाहन स्वामी गुलाम अहमद उर्फ गुड्डा कबाड़ी को पकड़ा जिसने बताया कि अपने साथी अजय देवांगन एवं अन्य के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे रहा था जिसे पूर्व में  28.05.2025 को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के द्वारा अजय देवांगन उर्फ हड्डी पिता रजिन्दर देवांगन उम्र 19 वर्ष ग्राम शिवनंदनपुर को दबिश देकर पकड़ा गया जिसने बताया कि साथी दिशांत दास, विमल राजवाड़े व एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक के साथ मिलकर बलरामपुर खदान जाना एवं खदान के अंदर प्रवेश कर चोरी करना स्वीकार किया जिसके बाद दिशांत दास पिता मोहन दास उम्र 19 वर्ष ग्राम तलवापारा व विमल राजवाड़े उर्फ नानबाउ पिता शिवनारायण उम्र 20 वर्ष निवासी तालाबपारा व एक नाबालिग  बालक को पकड़ा है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर व उनकी टीम सक्रिय रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!