बलरामपुर: विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम तालकेश्वरपुर, त्रिशुली, कुन्दरू के ग्रामवासियों द्वारा जनदर्शन में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर पटवारी के विरूद्ध शिकायत की है। शिकायत में संजय कुमार सोनी, पटवारी हल्का क्रमांक 01 के द्वारा ग्रामीणों से धान खरीदी में रकबा बढ़ाने, वनाधिकार मान्यता प्रमाण पत्र में पात्र कराने तथा अन्य राजस्व कार्यों को करने में भ्रष्टाचार कर राशि की मांग की जाती है। आवेदक श्री मनोज यादव से संजय कुमार सोनी के द्वारा वनाधिकार पट्टा एवं उसका ऑनलाईन किये जाने के एवज में 45 हजार रूपये अपने निजी बैंक खाता में अंतरित कराया गया है जिसकी छायाप्रति प्रस्तुत की गई है। आवेदकगणों का कार्यालय में ही बयान लिया गया तथा आवेदकगणों के बयान का अवलोकन किये जाने पर प्रथम दृष्टया ही उक्ताशय की शिकायत सही प्रतीत होती है। इस आशय से पटवारी श्री संजय कुमार सोनी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण के तहत् विभागीय व आय से अधिक अर्जित संपत्ति की जांच (बैंक स्टेटमेंट) चल-अचल संपत्ति का विवरण प्राप्त किये जाने हेतु जांच निरीक्षण समिति गठित की जाती है। समिति में डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक कुमार निकुंज, अध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज, कोषालय अधिकारी बलरामपुर, तहसीलदार रामचन्द्रपुर को सदस्य नियुक्त किय गया है। गठित समिति के द्वारा जांच कर प्रतिवेदन 07 दिवस के भीतर कार्यालय कलेक्टर के समक्ष अभिमत सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!